“नीतीश से बिहार अब संभल नहीं रहा है”, RJD का आरोप, बीते 20 साल में हुए अपराध के आंकड़े गिनाए

बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले नीतीश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पिछले 10 दिनों में 7 हमले हुए हैं, जिसमें दो एएसआई रैंक के अधिकारी ने जान गंवा दी है और कई पुलिसकर्मी घोयल हो चुके हैं। पुलिस टीम और अधिकारियों पर हो रहे हमले से लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिस पर आरजेडी का बयान आया है।
“बिहार में अपराधी राज चल रहा है”
“20 वर्ष के शासनकाल में 60,000 हत्याएं हुईं”
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के 20 वर्ष के शासनकाल में 60,000 हत्याएं हुई हैं। अगर मासिक औसत निकालेंगे तो 250 से अधिकर प्रतिमाह बिहार के अंदर हत्याएं हो रही हैं। 25,000 रेप और गैंगरेप की घटनाएं हुई हैं। औसतन हर माह लगभग 150 रेप और गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं। कहां है कानून का राज। पूरी तरह से सिस्टम ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिया है। नीतीश कुमार, बीजेपी के चरणों में झुक गए हैं और तंत्र अपराधियों के सामने और कहते हैं कानून व्यवस्था पर समीक्षा हो।”