बिहार चुनाव 2020: लालू परिवार के खिलाफ ताल ठोक कर निकलीं बहू ऐश्वर्या, क्या तेज प्रताप के खिलाफ भी मांगेंगी वोट?
सारण । राष्ट्रीय जनता दल सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को वे लालू परिवार के खिलाफ ताल ठोक कर सड़कों पर निकलीं। उन्होंने पिता चंद्रिका राय के पक्ष में वोट मांगने के लिए उनके चुनाव क्षेत्र सारण के परसा में रोड शो किया। वहां उनका मुकाबला लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले छोटेलाल से है। ऐश्वर्या पर उनके पति व लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। अब सवाल यह है कि क्या ऐश्वर्या अपने पति के खिलाफ भी चुनाव प्रचार में कूदेंगी?
शुक्रवार को जब ऐश्वर्या राय अपने सुसर लालू प्रसाद यादव की पार्टी के खिलाफ वोट मांगने सड़क पर उतरीं तो उन्हें देखने हुजुूम उमड़ पड़ा। उन्होंने अपने पर लालू परिवार द्वारा किए गए अन्याय की भी चर्चा की। उन्होंने न केवल अपने पिता के लिए वोट मांगे, बल्कि लोगों से लालू परिवार के सभी सदस्यों सहित आरजेडी को हराने की भी अपील की।
ऐश्वर्या राय ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली के दाैरान उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इसके पहले से ही उनकी राजनीति में एंट्री व लालू परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा था कि वे अपने पति तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में कूदेंगी। कहा जाता है कि उनके डर से ही तेज प्रताप यादव ने अपनी महुआ की सीट को छोड़ कर सुरक्षित माने जा रहे हसनपुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया। ऐश्वर्या विधानसभा चुनाव के मैदान में तो नहीं कूदीं, लेकिन अब पिता के चुनाव प्रचार के साथ लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा संभाल चुकीं हैं।
विदित हो कि तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय के खिलाफ शादी के छह महीने के भीतर ही तलाक का मुकदमा कर दिया। इसके बाद भी लंबे समय तक ऐश्वर्या अपनी ससुराल में ही रहीं, लेकिन एक दिन हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उन्हें वहां से निकाल दिया गया। तब से वे अपने पिता चंद्रिका राय के साथ रहतीं हैं। चंद्रिका राय बीते विधानसभा चुनाव में आरजेडी के विधायक बने थे, लेकिन बेटी के शादी के रिश्ते मे आई कड़वाहट के बाद उनका लालू परिवार से संबंध बिगड़ गया और उन्होंने जेडीयू ज्वॉइन कर लिया।