बिहार चुनाव 2020ः योगी आदित्यनाथ बोले- मंदिर में राहुल गांधी ऐसे बैठते हैं, जैसे नमाज पढ़ रहे हों
पटना । बिहार में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर बुधवार को मतदान हो चुका है। कोरोना के खौफ के बीच इस दौरान जमकर वोट पड़े। राजग की ओर से चुनाव प्रचार करते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर में जब राहुल गांधी जाते हैं, तो ऐसे बैठते हैं, जैसे नमाज पढ़ रहे हों। चुनाव आते ही गले में जनेऊ नजर आने लगता है। देश में जब कोई विपदा आती है तो इटली में नानी की याद आ जाती है। ऐसी जातिवादी एवं वंशवादी ताकतों को बिहार में परास्त करना है।
तीन तारीख के मतदान में 70 फीसद तक पहुंचेगा आंकड़ा
वैशाली के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण में 54 फीसदी मतदाताओं ने भाग लिया है। कोरोना से दुनिया डरी है फिर भी बिहार के लोगों ने निर्भीक होकर वोट डाले। उन्होंने कहा कि तीन तारीख (आखिरी चरण की वोटिंग) के मतदान में ये रिकॉर्ड 70 फीसदी तक पहुंचेगा। नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ सबका विश्वास। कांग्रेस का नारा है सबका साथ परिवार का विकास, ये बिहार की जनता के साथ धोखा करने एक साथ निकले हैं। ये तो मनुष्य के साथ पशुओं का चारा खा गए। ये देश फतवा से नहीं, संविधान से चलता है।
बिहार के युवाओं का पूरी दुनिया मानती है लोहा
सिवान के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभा में योगी ने कहा कि पंद्रह वर्ष पहले जातिवादी, नक्सलवादी ताकतों ने बिहार में जंगलराज स्थापित किया था और आज ये रोजगार का ढोल पीट रहे हैं। बिहार के युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को वंशवादी व नक्सलवादी ताकतें मिटाना चाहती हैं। बिहार के युवा प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। इनका लोहा पूरी दुनिया मानती है। आप जब अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे तो वो आपके लिए अच्छा ही करेगा।