Bihar Election 2020: प्रमुख दलों व महागठबंधन के बाद आज BJP जारी करेगी घोषणा पत्र, जानिए क्या रहेंगे प्रमुख मुद्दे
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है। घोषणा पत्र पटना में सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जारी करेंगी। बीजेपी का घोषणा पत्र प्रमुख दलों व विपक्षी महागठबंधन के बाद सामने आ रहा है। सभी प्रमुख दलों ने भी अपने घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में विकास के मुद्दे प्राथमिकता में रखे जाएंगे।
घोषणा पत्र में शामिल हो सकते ये मुद्दे
बीजेपी के घोषणा पत्र में बिहार को लेकर कई पॉपुलिस्ट मुद्दे शामिल रह सकते हैं। हालांकि, विकास को केंद्र में रखा जाना तय है। घोषणा पत्र में विकास व जन कल्याण की केंद्रीय योजनाओं का विस्तार किया जा सकता है। कृषि, रोजगार, शिक्षा, पर्यटन व समाज कल्याण से संबंधित मुद्दे शामिल किए जा सकते हैं।
आज जारी करेंगीं निर्मला सीतारमण
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि घोषणा पत्र को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जारी करेंगी। इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव , बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस एवं बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।
प्रमुख दलों के घोषणा पत्र पहले ही जारी
इसके पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड सात निश्चय पार्ट 2 के माध्यम से अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है। बिहर में एनडीए से अलग, लेकिन बीजेपी को समर्थन देने का दावा कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने भी बुधवार को अपने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉम्क्युमेंट के तहत घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने भी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। विपक्षी महागठबंधन ने पहले ही अपना संयुक्त घोषणा पत्र सार्वजनिक कर दिया है।