“24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा”, बिहार के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

“24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा”, बिहार के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ये धमकी मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई। दरअसल सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।”

पुलिस को सूचना दी गई

डिप्टी सीएम के लिए जान से मारने के धमकी से जुड़ा संदेश मिलने के बाद समर्थक ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

बिहार में बीते कुछ समय से आपराधिक घटनाएं चर्चा में

बिहार में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं ने जोर पकड़ा है, जिसने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। ताजा मामला उपमुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी का है, जिसने सनसनी फैला दी है।

विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने हालही में दावा किया था कि बीते सात दिनों में बिहार में 97 हत्याएं हुईं, जबकि पुलिस ने इस आंकड़े को खारिज करते हुए 20 जुलाई से केवल 40 हत्याओं की बात कही। तेजस्वी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “बिहार में एक हफ्ते में 97 मर्डर! पीएम, सीएम और दो-दो डिप्टी सीएम के रहते अपराधी बेलगाम! समस्तीपुर में कैदी की हत्या, सारण और मुजफ्फरपुर में कारोबारियों की हत्या, बेगूसराय में व्यवसायी की हत्या, समस्तीपुर में सरपंच की हत्या, ITBP जवान की हत्या, गया में बुजुर्ग का अपहरण और हत्या, पटना में महिला की गोली मारकर हत्या, दो भाइयों पर गोलीबारी, जिसमें एक की मौत। बिहार में अपराधियों का राज, क्योंकि सरकार नाकाम!”

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बढ़ते क्राइम के मामलों को लेकर विपक्ष, सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। देखना ये होगा कि क्या सरकार, अपराधियों पर नकेल कस पाती है या फिर अपराधी, सरकार को इसी तरह चुनौती देते रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *