बिहार: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान ने की आत्महत्या
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान ने आत्महत्या कर ली है। 18 साल के अयान का शव पटना में विधायक के सरकारी आवास पर मिला। आत्महत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि विधायक शकील अहमद खान फिलहला बिहार से बाहर हैं। वहीं, पुलिस उनके सरकारी आवास पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार रात में खाना खाने के बाद अयान अपने कमरे में चला गया था। सुबह उसका शव फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला।
कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने कहा “हमने सुबह सुना कि अयान ने आत्महत्या कर ली है। हम बहुत दुखी हैं, एक परिवार के लिए इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता। वह परिवार के सदस्य की तरह था। वह सही मायने में बच्चा था। तनाव का कोई लक्षण नहीं था। वह मिलनसार था। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ कि उसने यह कदम उठाया। हम केवल परिवार को सांत्वना दे सकते हैं। सभी कांग्रेस नेता आ रहे हैं, और हर कोई सदमे में है। वह एक पार्टी में मौज-मस्ती कर रहा था। हमें नहीं पता कि क्या गलत हुआ।”
शकील अहमद खान कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे और कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं।
सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए लिखा “एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता-माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास! अल्लाह ईश्वर”