बिहार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- ‘नीतीश में दैवीय शक्तियां, हमने ऐसी स्पीड कहीं नहीं देखी’

बिहार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- ‘नीतीश में दैवीय शक्तियां, हमने ऐसी स्पीड कहीं नहीं देखी’

बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी समय है, लेकिन सभी दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जेडीयू के पटना कार्यालय में एनडीए गठबंधन के सभी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दैवीय शक्ति आ गई है। उन्होंने कहा कि जिस गति से नीतीश कुमार बिहार का विकास कर रहे हैं, वैसी गति उन्होंने कभी नहीं देखी।

दिलीप जायसवाल के अलावा उमेश सिंह कुशवाहा, अनिल कुमार, मदन चौधरी और अशरफ अंसारी भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे। सभी ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और आगामी चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया।

घोषणा के बाद दो घंटे में हो रहे काम

दिलीप जायसवाल ने कहा “मैं प्रगति की रफ्तार से अचंभित हूं। यह आश्चर्यजनक है। यह सब यूं ही नहीं है। एकाएक मुख्यमंत्री के अंदर दैवीय शक्ति प्रवेश कर गई है। उद्देश्य बिहार को विकास के चरम पर पहुंचाना है। मुख्यमंत्री अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान की गई घोषणाओं का फौरन अनुपालन करा रहे हैं। घोषणा के डेढ़-दो घंटे बाद ही हम संबंधित लोगों को मुख्यमंत्री का फोन आता है कि यह काम तुरंत कर दीजिए। हम सब ऐसा कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।