Bihar Assembly Election: एलजेपी ने जारी की 42 उम्मीदवारों की सूची, चिराग ने फिर किया JDU पर हमला

Bihar Assembly Election: एलजेपी ने जारी की 42 उम्मीदवारों की सूची, चिराग ने फिर किया JDU पर हमला

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर एलजेपी में शामिल हुए रामेश्वर चौरसिया, ऊषा विद्यार्थी और राजेंद्र सिंह को भी टिकट दिए गए हैं। रामेश्वर चौरसिया सासाराम से ऊषा विद्यार्थी पालीगंज से तो राजेंद्र सिंह दिनारा से अपना भाग्य आजमाएंगे। घोषणा के बाद चिराग पासवान ने उम्मीदवारों को बधाई देते हुए एकबार फिर जेडीयू पर कटाक्ष किया।

जेडीयू को वोट देना मतलब बिहार को बर्बाद करनाः चिराग

ट्विटर पर चिराग पासवान ने लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ढेर सारी बधाई। बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना जरूरी है। चिराग ने कहा कि जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना है। उन्होंने कहा कि पापा (रामविलास पासवान) की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूं। जल्द ही मिलूंगा।


विडियों समाचार