Bigg Boss 14: ‘वीकेंड का वार’ पर आएगी नोरा फतेही – गुरु रंधावा की जोड़ी, प्रतिभागियों से कराएंगे स्पेशल टास्क

Bigg Boss 14: ‘वीकेंड का वार’ पर आएगी नोरा फतेही – गुरु रंधावा की जोड़ी, प्रतिभागियों से कराएंगे स्पेशल टास्क

नई दिल्ली । बिग बॉस 14 के घर में वीकेंड का वार भी खास ही दिख रहा है। अभी तक प्रतिभागी सलमान ख़ान से भी मोर्चा ले चुके हैं। प्यार और तकरार के बीच अब बारी है सेलेब्स की। जी हां, इस वीकेंड का वार के दिन नोरा फतेही और गुरु रंधावा की जोड़ी प्रतिभागियों से मिलने पहुंच रही है। ख़ास बात है कि वे प्रतिभागियों को टास्क भी देने वाले हैं। आइए जानते हैं…

दरअसल, कलर्स ने दशहरे के दिन प्रसारित होने वाले शो का वीडियो प्रोमो जारी कर दिया है। इस प्रोमो दिखाया गया है कि घर में प्रतिभागियों से मिलने नोरा फतेही और गुरु रंधावा आ रहे हैं। नाच मेरी रानी गाने पर दोनों डांस भी कर रहे हैं। इसके बाद सलमान ख़ान दोनों का स्वागत अपने शो बिग बॉस में करते हैं। हालांकि, कोई भी घर के अंदर नहीं जाएगा, बल्कि विशेष दूरी से प्रतिभागियों से मुलाकात करेंगे।

वीडियो में दिखाया गया है कि इसके बाद वे दोनों प्रतिभागियों से स्पेशल टास्क कराते हैं। दोनों आपस में बात करते हैं कि क्या हमें इनसे वो वाला टास्क कराना चाहिए। इस पर गुरु कहते हैं। फिर नोरा बताताी हैं कि पुरुष प्रतिभागियों को ओह गर्मी गाने वाला स्टेप करना है। ख़ास बात है कि पिछले सीज़न में भी प्रतिभागियों से यह कराया गया था। तब सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी थी।

आपको बता दें कि इस वीकेंड का वार के दिन कुछ और भी ख़ास होने वाला है। कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित को वाइल्ड कार्ड एंटी मिलने वाली है। तीनों ही टीवी से आने वाले लोग हैं। कविता कौशिक अपने शो एफआईआर के लिए काफी फेमस रही हैं। वहीं, शार्दुल बॉक्स क्रिकेट लीग में कमेंट्री करते रहे हैं। नैना को कुमकुम भाग्य से काफी फेम मिला है। अब देखना है कि वीकेंड का वार कितना ख़ास होने वाला है।


विडियों समाचार