पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख को खातों में होगी क्रेडिट

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि कृषि विभाग ने पात्र किसानों की लिस्ट बनाना तैयार कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस माह के लास्ट तक पात्र किसानों की सूची तैयार कर ली जाएगी. जिसके बाद सितंबर के प्रथम वीक में ही किसानों को 18वीं किस्त देने की तैयारी सरकार कर रही है. खास बात ये है कि इस बार किसानों की धनराशि में इजाफा करने को लेकर भी बात चल रही है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि पिछले माह की 18 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी ने पात्र किसानों को योजना का लाभ दिया था. जिससे लगभग ढाई करोड़ किसान पात्र होते हुए भी योजना के लाभ से वंचित रह गए थे..
नियमों को फॅालो करना जरूरी
जानकारी के मुताबिक यदि किसी किसान ने अभी तक भी सरकार के द्वाारा बताए नियमों को फॅालो नहीं किया है तो उसे निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि 18 जून को वाराणसी दौरे के दौरान देश के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में निधि का लाभ 2000-2000 रुपए डिजिटली क्रेडिट किया था. लेकिन 17वीं किस्त से भी लगभग ढाई करोड़ किसान वंचित रह गए थे. क्योंकि उन्होने जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन को पूरा नहीं किया था. जिसकी वजह से उन्हें 17वीं किस्त से हाथ धोना पड़ा था. जिन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला था. उन्हें समय रहते तीनों जरूरी कामों को पूरा करना जरूरी है.
ये हैं सरकार के नियम
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. लेकिन इस योजना में भी फर्जीवाड़े की बू आने लगी थी. जिसमें पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी शुरू किया था. इसके बाद भी कुछ ऐसे किसान थे. जिन्होने जमीन को बेच दिया था. लेकिन फिर भी निधि का लाभ उठा रहे थे. अब सरकार ने निधि लेने वाले सभी किसानों का भू-सत्यापन जरूरी कर दिया है. ताकि सिर्फ लाभार्थी के खाते में ही योजना का लाभ पहुंचे..