पुलिस की बड़ी कामयाबी 20 हजार रूपए के इनामी नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया इनामी नशा तस्कर एवं जानकारी देते एसएसपी आशीष तिवारी।
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक 20 हजार के इनामी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक, एक मोबाइल, एक कार व 7 हजार रूपए की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
बरामद स्मैक की कीमत लगभग 4 करोड़ 33 लाख रूपए बताई जा रही है। एसएसपी ने नशा तस्कर को गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक ललित कुमार व उपनिरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में आपरेशन सवेरा के तहत मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के मामले में 20 हजार रूपए के इनामी नशा तस्कर आसिफ खां पुत्र फारूख खां निवासी ग्राम पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली हाल पता किराए का मकान हाजी का मौहल्ला रायपुरा चैधरी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली को छोटी लाईन सरकारी कोटे की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4.330 किग्रा अवैध मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन, एक कार संख्या यूपी25ईजे-3776, एक मोबाइल व 7 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। बरामद स्मैक/हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ 33 लाख रूपए बताई जा रही है।
एसएसपी श्री तिवारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा एक अन्य साथी जो मेरे ही गांव का रहने वाला है, वह झारखंड से कच्चा माल लाकर स्मैक पाउडर तैयार करता है जिसे मैं और मेरे दो अन्य साथी मिलकर विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते हैं जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा मिलता है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21/29 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया। नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी आशीष तिवारी ने दस हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।
