नकली काॅस्मेटिक्स के खेल का बड़ा खुलासा, कई सफेदपोश निशाने पर, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
सहारनपुर में नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने की फैक्टरी पकड़ने के मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस गोरखधंधे में कई सफेदपोशों की गर्दन पुलिस के शिकंजे में आ सकती है। जांच में सामने आया है कि नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली कॉस्मेटिक्स बेचने में ज्यादा मुनाफा कमाने का बड़ा खेल चल रहा है।
कोतवाली मंडी पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने कलसिया रोड पर छापा मारकर नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.25 करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया था, जबकि मौके से सरगना सहित चार आरोपी फरार हो गए थे। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें लगी हैं।
जांच में सामने आ चुका है कि गैंग के सदस्य दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेेश के कई जिलों में माल सप्लाई करते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं और सहारनपुर सहित अन्य प्रदेशों के ऐसे कई व्यापारी जांच के दायरे में आ गए हैं, जो ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए नकली माल बेचकर बड़ा खेल कर रहे थे।
इसी दिशा में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। गैंग के सरगना की तलाश में पुलिस टीमें कई राज्यों में भी गई हैं। इसके साथ ही जिले में भी आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी गई हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सरगना सहित फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। कहां-कहां और किस-किस व्यापारी ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए नकली माल बेचा है, इस दिशा में भी तेजी से जांच आगे बढ़ रही है।