लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को बड़ी राहत, घरेलू सिलेंडर 200 रुपये होगा सस्ता

महंगाई के मुद्दे पर घिरती जा रही मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. घरेलू गैस सिंलेंडर की कीमतों में भारी कटौती हो सकती है. बताया जा रहा है कि 200 रुपये तक के दाम कम होंगे.
नई दिल्ली: इसी साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार महंगाई से राहत देने की तैयारी में जुटी हुई है. सरकार ने महंगाई रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने की योजना बना रही है. गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक कम हो सकते हैं. हालांकि ये फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों पर कोई छूट नहीं होगी.
लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को बड़ी राहत, घरेलू सिलेंडर 200 रुपये होगा सस्ता यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे.