बजट में मिली बड़ी खबर, बैंक डूबा तब भी सेफ रहेंगे आपके 5 लाख रुपये

बजट में मिली बड़ी खबर, बैंक डूबा तब भी सेफ रहेंगे आपके 5 लाख रुपये
हाइलाइट्स
  • बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया
  • PMC से जुड़े मामले में सरकार और आरबीआई को आलोचना का सामना करना पड़ा था
  • इस मोर्चे पर वित्त मंत्री ने उम्मीद से ज्यादा दिया, एक लाख रुपये की गारंटी को दोगुना किए जाने की थी उम्मीद

नई दिल्ली
बजट में सरकार ने आपके बैंक डिपॉजिट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बैंक जमा पर अब आपको 5 लाख रुपये तक की गारंटी मिलेगी। यानी बैंक में आपके 5 लाख रुपये रहेंगे बिल्कुल सेफ। बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा रकम आपको वापस मिल जाएगी, इतनी रकम सुरक्षित रहेगी।

देखें, बजट से जुड़ा हर अपडेट

पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) से जुड़े मामले में सरकार और आरबीआई को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पिछले साल सितंबर में PMC बैंक का कामकाज बंद हो गया था। इससे हजारों जमाकर्ता फंस गए थे।अश्विन पारेख अडवाइजरी सर्विसेज के प्रॉपराइटर अश्विन पारेख ने कहा, ‘PMC बैंक क्राइसिस को देखते हुए डिपॉजिट कवर को दोगुना करने से बैंक खाताधारकों को बड़ी राहत मिलेगी।’ बहरहाल, इस मोर्चे पर वित्त मंत्री ने उम्मीद से ज्यादा दिया। आपकी सुरक्षित जमा राशि अब 1 लाख की बजाय 5 लाख रुपये होगी।

देखें, बजट में गांवों और किसानों को क्या मिला

अभी तक DICGC ऐक्ट 1961 के तहत एक लाख रुपये तक की जमा रकम पर इंश्योरेंस कवर है और अगर बैंक डूब जाए तो इस लिमिट से आगे की जमा रकम की वापसी की गारंटी नहीं है। यह कम्पनसेशन तय किए हुए 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं।

डिपॉजिट कवर बढ़ाने का मुद्दा फाइनैंशल रिजॉल्यूशन ऐंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल के समय उठा था, जिसे पिछली सरकार ने 2017 में पेश किया था। हालांकि अगले ही साल बिल संसद से वापस ले लिया गया। क्रॉस कंट्री डिपॉजिट इंश्योरेंस कवरेज लिमिट के डेटा से पता चलता है कि भारत में डिपॉजिट इंश्योरेंस कवरेज 1508 डॉलर का है, जबकि अमेरिका में यह 250,000 डॉलर्स और ब्रिटेन में 111,143 डॉलर का है।

बजट में डिपॉजिट इंश्योरेंस बढ़ाए जाने के ऐलान का बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘यह डिपॉजिटर सेंटिमेंट को बूस्ट करने की दिशा में अहम कदम है। इस ऐलान से खासतौर से सीनियर सिटिजंस को फायदा मिलेगा, जो अपने बुढ़ापे में डिपॉजिट इंटरेस्ट पर निर्भर रहते हैं।’

Content retrieved from: https://navbharattimes.indiatimes.com/business/budget/budget-news/budget-2020-big-announcement-on-deposit-insurance-its-increased-from-1-lakh-rupees-to-5-lakh-rupees/articleshow/73834955.cms.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे