AAP के खिलाफ दिल्ली में बड़ी साजिश! आतिशी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगी बड़ा खुलासा
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी सिंह आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनेवाली हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह बड़ा खुलासा कर सकती हैं। उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश की बात कही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह इसी साजिश का खुलासा कर सकती हैं।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आतिशी काफी मुखर हैं और लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि केंद्र सरकार उन्हें भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है।
केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोग ‘बेहद गुस्से’ में हैं : आतिशी
आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत गुस्सा है और वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे। आतिशी ने कालकाजी इलाके में पार्टी के ‘जेल का जवाब, वोट से’ अभियान में भाग लेते हुए कहा कि लोग समझते हैं कि केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है। आतिशी ने यहां अभियान के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की जनता काफी गुस्से में है और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसका करारा जवाब देगी। ’ आप नेता ने कहा कि इस अभियान को उन लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जो अपने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को अपना परिवार माना है और भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी साजिश के परिणाम भुगतने होंगे।’ आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल को प्यार करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय संस्थानों में बदल दिया है और आम लोगों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की है। दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा, ‘केजरीवाल वही हैं जिन्होंने दो करोड़ दिल्लीवासियों को अपना परिवार माना है और उनके लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हुए शानदार अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों की व्यवस्था की है। उन्होंने ही दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की हैं। ’