सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, स्टार ऑलराउंडर का होगा डेब्यू

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, स्टार ऑलराउंडर का होगा डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। इस सीरीज के 4 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और अब 3 जनवरी से आखिरी और 5वें टेस्ट का सिडनी में आगाज होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर करके ब्यू वेबस्टर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 2 जनवरी को प्रेस से बात करते हुए यह घोषणा की। 31 वर्षीय वेबस्टर 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।

खराब फॉर्म ने किया बाहर

मिचेल मार्श को बाहर करने का फैसला कोई आश्चर्य की बात नहीं है। 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 10.42 के औसत से केवल 73 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन 73 में से 47 रन पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में आए, जब मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकल चुका था। गेंदबाजी में भी मार्श कुछ खास नहीं कर सके। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने पर्थ टेस्ट में सिर्फ 3 विकेट झटके लेकिन अगले तीन टेस्ट में कोई विकेट नहीं झटक सके। फिटनेस भी मार्श के आखिरी टेस्ट से बाहर होने की बड़ी वजह बनी। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में उतना सहयोग नहीं दे सके, जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी।

स्टार्क पूरी तरह फिट

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर ये भी है कि कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क को मैदान पर उतरने के लिए फिट घोषित कर दिया है और इसलिए वह पांचवें टेस्ट के दौरान मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान स्टार्क को अपनी पीठ में तकलीफ महसूस हुई थी। उनका आखिरी टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा था लेकिन अब साफ हो गया है कि स्टार्क सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।


विडियों समाचार