बड़ा ऐलान! T20 वर्ल्ड कप में 42 साल का ये खिलाड़ी होगा कप्तान, सिर्फ इतने मैच खेलने का है अनुभव
इटली पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली की टीम जलवा बिखेरती नजर आएगी। इस टूर्नामेंट से पहले इटली की टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, इटालियन क्रिकेट फेडरेशन (Federazione Cricket Italia) ने पुष्टि कर दी है कि वेन मैडसन अगले साल होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली की कप्तानी करेंगे। इस फैसले के साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स को टूर्नामेंट के लिए इटली की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
फेडरेशन ने 16 दिसंबर को जारी बयान में बताया कि नवंबर के आखिर में कप्तान बनाए गए वेन मैडसन ही आगे भी टीम का नेतृत्व करेंगे। मैडसन जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में भी कप्तान रहेंगे और 7 फरवरी से भारत व श्रीलंका में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी इटली की अगुआई करेंगे। यह इटली का किसी भी स्तर पर पहला क्रिकेट वैश्विक टूर्नामेंट होगा। हालांकि, इटालियन क्रिकेट फेडरेशन ने अभी तक T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। बता दें, 41 साल के मैडसन ने इटली के लिए सिर्फ 4 T20I मैच खेले हैं। अगले साल वह 2 जनवरी को 42 साल के हो जाएंगे।
वेन मैडसन के कंधों पर अहम जिम्मेदारी
फेडरेशन के मुताबिक, वेन मैडसन के पास अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। वह पहले ही इटली के लिए T20I मैच खेल चुके हैं और टीम के लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा रहे हैं। इसी अनुभव और स्थिरता को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाए रखने का फैसला किया गया।
जो बर्न्स को लेकर फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि हाल के हफ्तों में उनकी उपलब्धता को लेकर शुरुआती बातचीत जरूर हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई और औपचारिक अनुबंध भी साइन नहीं हो सका। साथ ही आंतरिक तकनीकी और संगठनात्मक समीक्षा के बाद मैडसन को कप्तान बनाए रखने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन का मानना है कि टीम के लिए स्थिरता, सामंजस्य और निरंतरता अल्पकालिक लक्ष्यों से ज्यादा अहम हैं, खासकर इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट से पहले।
फेडरेशन ने जो बर्न्स के योगदान को सराहा
हालांकि, फेडरेशन ने इटालियन क्रिकेट के लिए जो बर्न्स के योगदान की सराहना भी की। बर्न्स ने 2026 चक्र में इटली के लिए सब-रीजनल और रीजनल यूरोपियन T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेले थे। रीजनल क्वालिफायर में वह टीम के कप्तान थे और उनकी अगुआई में इटली ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया। इसके अलावा, उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में चैलेंज लीग क्रिकेट में भी इटली का प्रतिनिधित्व किया था, जो 2027 ODI वर्ल्ड कप की राह का हिस्सा है। गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। ग्रुप C में इटली का सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नेपाल से भी होगा।
