रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो का बड़ा ऐलान- रविवार को इस टाइम चलेंगी पिंक, मैजेंटा और ब्लू लाइन

रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो का बड़ा ऐलान- रविवार को इस टाइम चलेंगी पिंक, मैजेंटा और ब्लू लाइन
  • दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रक्षाबंधन के लिए यात्रा करने वालों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रक्षाबंधन के लिए यात्रा करने वालों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. डीएमआरसी की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया कि कल यानी 22 अगस्त को मेट्रो सेवाएं पिंक लाइन पर सुबह 6:30 बजे, मैजेंटा लाइन पर सुबह 6 बजे, रेड लाइन एक्सटेंशन पर सुबह 5:30 बजे और ब्लू लाइन एक्सटेंशन पर सुबह 6 बजे शुरू होंगी. आपको बता दें कि रक्षा बंधन के पर्व पर हजारों की तदाद में भाई और बहनें मेट्रो में यात्रा करते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार दिल्ली—एनसीआर में रहने वाले लोगों को विशेष सुविधा देने का फैसला किया है.


विडियों समाचार