पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर की 2.86 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क
- सहारनपुर में गैंगस्टर के घर कुर्की करने की मुनादी करते कोतवाली प्रभारी।
सहारनपुर। अपराध से अर्जित अवैध धन-संपत्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहारनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत गैंगस्टर अब्दुल रहमान उर्फ रहमान कुरैशी की कुल 2,86,500 की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 51ध्25 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम तथा प्रभारी निरीक्षक/विवेचक नेमचंद सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कुर्क की गई संपत्ति अचल संपत्ति:- आवासीय प्लॉट संख्या 1237/2019, क्षेत्रफल 33.33 वर्ग गज, एकता कालोनी, थाना कुतुबशेर मूल्य 2,57,000, चल संपत्ति:- स्कूटी होंडा एक्टिवा, मूल्य 29,500 कार्रवाई में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ तहसीलदार एवं राजस्व टीम भी शामिल रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
