लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 शूटर्स गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 शूटर्स गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में सात शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी शूटर्स को पंजाब और अन्य राज्यों से पकड़ा गया है, और इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन शूटरों से बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में भी पूछताछ की जा रही है।

देशभर में बिश्नोई गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ठिकानों पर स्पेशल सेल ने देशभर में छापेमारी अभियान चलाया, जिसके बाद सात शूटर पुलिस की गिरफ्त में आए। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर 10 लाख का इनाम घोषित

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई, अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल पर 2022 के दो मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। बताया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीन संदिग्ध शूटरों ने हत्या से पहले अनमोल से एक मैसेजिंग ऐप के माध्यम से बातचीत की थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में नया मोड़

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन संदिग्धों को हाल ही में हिरासत में लिया गया है।


विडियों समाचार