पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से तीन अधिवक्ताओं के बुरी तरह झुलसने की खबर

पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से तीन अधिवक्ताओं के बुरी तरह झुलसने की खबर

पटना। पटना सिविल कोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही  है। पटना सिविल कोर्ट परिसर स्थित ट्रांसफार्मर में लोड के कारण अचानक ब्लास्ट हो गया। इस दौरान, ट्रांसफार्मर के पास बैठे अधिवक्ता बुरी तरह झुलस गए।

इस हादसे में तीन वकीलों हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल वकीलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में एक वकील की मौत की खबर भी आ रही है, हालांकि अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिस वकील के मौत की खबर आ रही है, उसका नाम देवेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है।

हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर से लगी आग को बुझाने में जुट गई।

हादसे से सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वो जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। प्रशासनिक महकमा वकीलों को शांत कराने में जुटा हुआ है।


विडियों समाचार