वर्तमान पेराई में चालू की जाएगी बिड़वी चीनी मिल
- सहारनपुर में किसानों को जानकारी देते बिड़वी चीनी मिल के उपमहाप्रबंधक प्रदीप कुमार।
सहारनपुर। बिड़वी चीनी मिल के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल को वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में चालू कर दिया जाएगा जिसके चलजक मिल में मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने उक्त जानकारी चीनी मिल का भ्रमण करने आए क्षेत्र के किसानों को दी। उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में मिल को चालू करा दिया जाएगा ताकि विगत कई सालों से भारी परेशानी का सामना कर रहे किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने मिल का भ्रमण करने आए किसानों को बताया कि मिल वर्तमान पेराई सत्र में समय से चालू करा दिया जाएगा जिसके लिए मिल में अभी से मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मिल के न चलने से करीब 17 किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते उन्हें भारी राहत मिलेगी। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि मिल में समय अच्छे गन्ने की आपूर्ति करें तथा मिल को अपना सहयोग दें।
इस दौरान राजकुमार, अशोक, ऋतिक, सतीश, यशपाल आदि किसान मौजूद रहे। इसके अलावा मिल के अधिकारी तकनीकी महाप्रबंधक विजयपाल सिंह, उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक राहुल कुमार भी मौजूद रहे।