‘… बिभव कुमार हैं पंजाब के असली CM’, केजरीवाल और सिसोदिया को लेकर भी मालीवाल ने खोले राज

‘… बिभव कुमार हैं पंजाब के असली CM’, केजरीवाल और सिसोदिया को लेकर भी मालीवाल ने खोले राज
नई दिल्ली। रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रेसवार्ता में कहा, भाजपा के किसी प्रश्न का उत्तर आप के पास नहीं है। सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।महिला सांसद के साथ मारपीट करने वाले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी विभव कुमार को पंजाब पुलिस द्वारा जेड प्लस की सिक्योरिटी उपलब्ध क्यों कराई जा रही है?

केजरीवाल पंजाब पुलिस से अपने लिए क्यों मांग रहे हैं सुरक्षा

सांसद राघव चड्डा को भी क्यों जेड प्लस की सिक्योरिटी क्यों दी गई? चड्डा ने अपनी शादी पंजाब पुलिस (Punjab Police) के जवानों को वेटर बना दिया। आने वाले दिनों में आप के ये नेता अपने ऊपर हमला कराकर पंजाबियों को अपमान का मामला उठाएंगे।

भाजपा को बदनाम करने के लिए आप नेता सिखों की पगड़ी का पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, फारुख अब्दुला सहित कई मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा मिली हुई है। केजरीवाल अपने लिए पंजाब पुलिस की सुरक्षा क्यों मांग रहे हैं। दिल्ली के नेताओं को पंजाब पुलिस की सुरक्षा क्यों मिलनी चाहिए। 

केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से पंजाब के सीएम कोई और

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) प्रत्येक बात को पंजाबियत से क्यों जोड़ रहे हैं? उन्हें मालूम है कि पंजाबी और सिख भाजपा को वोट कर रहे हैं। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी शामिल की गई है लेकिन मान या कोई अन्य नेता उसे देखने नहीं गए। केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से पंजाब के मुख्यमंत्री मान नहीं बिभव कुमार हैं।

 

मान और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) को बताना चाहिए कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal), बिभव, राघव चड्ढा को किसकी धमकी है कि उन्हें पंजाब पुलिस की सुरक्षा मिलनी चाहिए? सचदेवा ने कहा आतंकियों से चंदा लेने वाले सुरक्षा की बात कर रहे हैं।बिट्टू ने कहा, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जिन दो लोगों से शिक्षा ऋण लिया है वो उन्हीं की कोठी में रहते हैं। सिसोदिया के बेटे के लिए पैसा उस सांसद के पास आया है जिसने अपनी यूनिवर्सिटी में फर्जी अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति ली गई है। उसकी जांच चल रही है।


विडियों समाचार