मंडियों में इंतजाम न होने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार कर रही अन्नदाता का अपमान

मंडियों में इंतजाम न होने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार कर रही अन्नदाता का अपमान

चंडीगढ़- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश भर की मंडियों में गेंहू खरीद में हो रही भारी बदइंतजामी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनकी बार-बार आग्रह के बावजूद सरकार आंख और कान बंद किये रही, जिसका नतीजा ये हुआ कि आज प्रदेश का किसान अपनी फसल बेचने के लिये मंडियों में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अगर यूं ही अन्न और अन्नदाता का अपमान करती रही तो महामारी के बाद भुखमरी आने का भी बड़ा खतरा पैदा हो जायेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिये सरकार को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया और खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया। खरीद अव्यवस्था के मामले पर वे राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन किसान की दुर्दशा नहीं होने देंगे, किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसान के हकों की लड़ाई लड़ना उनका कर्तव्य है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर अगले एक दो-दिन में खरीद व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी और किसान से उसकी फसल का एक-एक दाना खरीदकर भुगतान की व्यवस्था नहीं कराई तो भारी समस्या उत्पन्न हो जायेगी।


विडियों समाचार