श्री सूर्य पंचायतन महायज्ञ के लिये भूमिपूजन संपन्न
नकुड 11 नवबंर इंद्रेश। रणदेवी में श्री सूर्य पंचायतन महायज्ञ का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर डा0 गुणप्रकाश चैतन्य ने सनातन संस्कृति मे यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला।
आगामी 27 नवबर से शुरू होने वाले इस महायज्ञ भूमि पूजन के बाद यज्ञ के लिये वेदी बनाने का काम शुरू हो गया है। रामदूत कालेज रणदेवी मे होने वाले इस महायज्ञ के भूमि पूजन के मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, यज्ञ के यजमान सुभाष चौधरी,विधायक मुकेश चौधरी के भाई विकेश चौधरी, मंयंक चौधरी, चौधरी हरिपालसिंह, पवनसिंह राठौर, राजसिंहमाजरा, संदीप चौधरी, आदि उपस्थित रहे।
