केजी ग्रीन के आनंदम होम का किया जाएगा भूमि पूजन

केजी ग्रीन के आनंदम होम का किया जाएगा भूमि पूजन
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते केजी ग्रीन समिति के पदाधिकारी।

सहारनपुर। केजी ग्रीन के अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि आनंदम का होना समाज की उन्नति का सूचक है। जबकि वृद्धाश्रम का होना समाज के पतन का सूचक है। उन्होंने बताया कि आगामी 7 नवम्बर को मल्हीपुर गांव में प्रोजेक्ट आनंदम का भूमि पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अजय सिंघल आज यहां पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने प्रोजेक्ट आनंदम को सफल बनाने में योगदान देने की अपील की।

संगठन के सचिव नितिन शर्मा ने बताया कि केजी ग्रीन द्वारा उड़ान स्कूल, उड़ान डिस्पेंसरी, उड़ान कौशल केंद्र व भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर के उद्धार के कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि केजी ग्रीन विगत कुछ वर्षों से लगातार वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को लेकर सर्वे कर रहा था जिसमें अनुभव हुआ कि सहारनपुर शहर युवाओं से खाली हो रहा है। माता-पिता अपनी वृद्धावस्था और उम्र सम्बंधी परेशानियों के कारण अपने घरेलू कार्य करने में पूरी तरह समर्थ नहीं हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए केजी ग्रीन ने वरिष्ठ नागरिक केयर होम की स्थापना करने का निर्णय लिया है। अनुराग सेठ ने बताया कि इस केयर होम में 100 से अधिक लोगों के रहने के लिए 50 कमरे व 6 डोर्मिट्री बनाई जाएगी। साथ ही केयर होम के प्रांगण में चंद्रावती त्रिलोकीनाथ आरोग्य धाम की स्थापना भी की जाएगी ताकि सभी वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल उपचार की सुविधा मुहैया हो सके।

वार्ता के दौरान मुकुल मित्तल, संदीप शर्मा, नवनीत मित्तल, गगनदीप, तपेश ममगई, चमन सिंह चौहान, मदन मोहन मित्तल, एन. के. गर्ग, अरूण अग्रवाल, जे. के. अग्रवाल, संजय नागपाल, शरद भार्गव, शौरित शर्मा, आशीष गर्ग, संजय अग्रवाल, असीम अरोरा, अंकित गुलाटी, अनिल मदान, रिक्की गर्ग, राहुल गांधी, मनीष साधू आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार