रामलीला मंचन के लिए विधिविधान से किया भूमि पूजन

- सहारनपुर में रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन करते पदाधिकारी।
सहारनपुर। भारतीय कला मंच रामलीला सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 53वें श्रीरामलीला सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले श्रीरामलीला एवं दशहरा महोत्सव के लिए विधिविधान के साथ भूमि पूजन सम्पन्न कराया। रामनगर गोविंदनगर रामलीला मैदान में भारतीय कला मंच के संरक्षक व पूर्व नगर विधायक सुरेंद्र कपिल ने ध्वजारोहण व नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में भूमि पूजन पंडित अजय कौशिक द्वारा कराया गया।
इस दौरान नगर विधायक राजीव गुम्बर, महामंत्री सर्वजीत सिंह धीर, पुनीत धीर, सुरजीत सिंह वालिया, वरूण शर्मा, देवांग बजाज, मनीष शर्मा, मोहित वशिष्ठ, विपिन रोहिला, पीयूष छाबड़ा, पारस धनगर, आकाश सूद, कर्ण सब्बरवाल, अमित ढिल्लन, आदित्य भारती, नंदिनी, विशुल नागवंशी, मनप्रीत मन्नी, आदित्य गुप्ता, दक्ष शर्मा, शुभ शर्मा, सन्नी ठाकुर, प्रभजीत सिंह, सुरेंद्र फुटेला, सुशीला देवी, काका, बबलू, अमित कुमार मित्ता आदि मौजूद रहे।