भारतीय किसान यूनियन रक्षक  के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने की मंडलायुक्त से मुलाकात, कराया किसानों की समस्याओं से अवगत

भारतीय किसान यूनियन रक्षक  के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने की मंडलायुक्त से मुलाकात, कराया किसानों की समस्याओं से अवगत
  • सहारनपुर में मंडलायुक्त को ज्ञापन देने जाते भाकियू रक्षक से जुड़े किसान।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन रक्षक के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में मंडलायुक्त ज्ञापन देकर क्षेत्र व किसानों की समस्याओं से अवगत कराकर उनके समाधान की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि नागल बस स्टैंड पर फ्लाईओवर न होने के कारण आए दिन सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जनता की सुरक्षा के लिए शीघ्र फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए, क्योंकि सर्दियों मे कोहरा होने के कारण उस स्थान पर बहोत दुर्घटना होती है। उन्होंने कहा कि बजाज शुगर मिल गंगनौली द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए गन्ना किसानों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। अत: गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाए। ज्ञापन में कहा कि नागल एवं बढ़ेड़ी क्षेत्र में जोहड़ों और तालाबों पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाकर इनका सौंदर्यकरण कराया जाए।

ज्ञापन में कहा कि जानकारी मिली है कि डॉ. आदिल, जो कश्मीर में जैशए मोहम्मद के पोस्टर वाले प्रकरण में शामिल था, फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल, सहारनपुर में कार्यरत था। अत: उक्त हॉस्पिटल की भी विस्तृत जांच कराई जाए ताकि किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में सुनील शास्त्री जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष सुनील ठाकुर, संगठन मंत्री बिल्लू त्यागी, जिला सचिव अजीत सैनी, रोहित जाट,  मुस्तजाब, अनिरुद्ध त्यागी, अमित, मयंक, विपिन धीमान,  शाह आलम आदि किसान शामिल रहे।