भारतीय किसान युनियन नई क्रांति ने लगाया सरकार पर किसान हितो की अनदेखी करने का आरोप
नकुड [इंद्रेश। भारतीय किसान युनियन नई क्रांति के राष्टरीय अध्यक्ष प्रेमसिंह राणा ने सरकार पर किसानों के हितो को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। साथ ही किसानो की समस्याओ का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
तहसील मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में प्रेमसिंह राणा ने कहा कि किसानो का न तो समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है ओर न ही युरिया व डीऐपी खाद मिल पा रहा है। किसानो को जब युरिया की जरूरत होती है तब सहकारी समितियो में युरिया नंही मिलता । जब डीऐपी की जरूरत होती तब डीएपी नंही मिलता। आरोप लगाया कि बाजार में पेस्टीसाईडस की दुकानो पर नकली पेस्टीसाईडस बेचा जा रहा है। जिससे किसानो को देाहरा नुकसान हो रहा है। किसान फसले नष्ट हो रही है साथ ही उन्हे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा है।
किसानो ने आरोप लगाया कि लेखपाल किसानो के हिस्सा प्रमाणपत्र नंही बना रहे है। जिससे किसानो को अपने केसीसी का रिनिवल कराने मे दिक्कत का सामना करना पड रहा है। साथ ही उन्हे ब्याज पर मिलने वाली सब्सीडी भी नंही मिल पा रही है। किसानो ने आरोप लगाया कि एसडएम व तहसीलदार लेखपालो की मनमानी पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
इस मौके पर चौ0 कुंवरपालसिंह, चौ0 कुलबीरसिंह, अवनीश चौधरी,नाथीराम, इमरान , फैजान, प्रवेज, नवाब, रमेश कटारिया, अजीतसिंह, आदि उप स्थित रहे।