नगर मे चल रही भागवद कथा संपन्न, आखिरी दिन भंडारे का हुआ आयोजन
नकुड [इंद्रेश]। ब्रहमलीन पूज्यसंत बंसीवाले के पावन आशिर्वाद से नगर के रामलीला भवन मे एक सप्ताह स चल रही भागवदकथा विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गयी।
इस मौके पर कथा व्यास आचार्य रजनीश ने कहा कि मनुष्य की ईच्छाए असीमित है। उसे भक्ति मार्ग अपना कर इन ईच्छाओ पर नियंत्रण का प्रयास करना चाहिएं । कथा के समापन पर आचार्य रजनीश ने राजापरिक्षत के मोक्ष प्राप्ती के वृतांत का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही भागवद कथा के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवद कथा के माध्यम से व्यक्ति अपने लोक परलोक को सुधार सकता है। उन्होने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि गरीब होने के बावजूद भगवान श्री कृष्ण ने उसे देखते ही गले लगा लिया। कथा के अंत मे रामलीला भवन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे बडी संख्या मंे श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
इस मौके पर अनिल गोयल, मनोज गोयल, धनीराम सैनी, नरेश ंिजदल, व्यापान एवं उद्यौग मंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंधल, सरेंद्र कोरी, विजय त्यागी, आदि उपस्थित रहे।