एसपी सिटी से मिला भाकियू भानू का प्रतिनिधिमंडल

- सहारनपुर में ज्ञापन देने जाते भाकियू भानू के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष विजयंत राणा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर से मुलाकात कर थाना बडग़ांव क्षेत्रांतर्गत गांव नूनाबड़ी के आसिफ हत्याकांड के आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
भाकियू भानू के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष विजयंत राणा के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर थाना बडग़ांव क्षेत्रांतर्गत गांव नूनाबड़ी में हुए आसिफ पुत्र आस मोहम्मद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया तथा एसपी सिटी से अविलम्ब आसिफ हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की।
इस पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने सीओ देवबंद से वार्ता कर तीन दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कानसिंह राणा, राजेंद्र सिंह राणा, विनय सिंह राणा, सुभाष सिंह राणा, अशोक राणा, प्रमोद प्रधान, शोएब प्रधान, रियासत, इदरीश, अंसार, मुबारिक, इश्तयाक, इकबाल, मुजम्मिल, सुभाष राणा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।