भाकियु भानू ने की पांच सौ रूपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य देने की मांग

- तहसीलदार को ज्ञापन देते किसान
नकुड 10 जनवरी इंद्रेश। भारतीय किसान यूनियन भानू ने प्रदेश सरकार से गन्ने का न्यूनतम मूल्य पांच सौ रूपये प्रतिकुंतल करने की मांग की है ।
भारतीय किसान यूनियन भानू के नेताओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को दिया। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि इस बार गन्ने उत्पादन पचास फिसदी है । जिससे किसान आर्थिक रूप से टूट गया है। हरियाणा व पंजाब में भी युपी से कहंी अधिक गन्ना मूल्य किसानो को दिया जा रहा है। पंरतु उत्तर प्रदेश में अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा तक नहीं की गयी हैं जबकि आधा गन्ना सीजन समाप्त होने को है।
भाकियु भानू ने कहा कि गन्ने की फसल में हो रहे नुकसान के कारण गन्ना किसान गन्ने से विमुख होकर पोपुलर की ओर जा रहा है। पोपुलर अधिक रोपायी होने से पोपुलर के दाम भी गिर सकते है। जिससे किसानो को नुकसान होगा। ऐसे गन्ना किसानों को गन्ने के लाभकारी मूल्यदेकर ही गन्ने से विमुख होने से रोका जा सकता है। किसानों ने कहा कि सरकार गन्ना किसानो को कम से कम 500 रूपये प्रतिकुंतल गन्ना मूल्य दे।
किसानो चेतावनी दी कि यदि अविलंब गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हुई तो िकसान शुगर मिलो पर तालाबंदी करके धरना शुरू कर देगा। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह , तहसील अध्यक्ष सुभाष राणा, इंतजार, शौकत, पपिंद्र सिंह, आदि किसान उपस्थित रहे।