भाकियू ने टपरी जंक्शन पर किया रेलवे ट्रैक जाम, सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में टपरी जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पर जाम लगाते भाकियू से जुड़े किसान।
सहारनपुर [24CN] । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में टपरी रेलवे जंक्शन पर लाइनों के बीच बैठकर धरना दिया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह को सौंपकर अविलम्ब तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक से जुड़े किसान प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. विनय कुमार व जिलाध्यक्ष चौ. चरणसिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर टपरी रेलवे जंक्शन पर पहुंचे। हालांकि किसानों के टपरी जंक्शन पर ट्रेन रोकने की घोषणा के चलते उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। ट्रेन रोकने पहुंचे भाकियू पदाधिकारियों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर रोकने का प्रयास किया परंतु भाकियू कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रोष जताया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपनी किसान विरोधी नीतियों के चलते तीनों कृषि विरोधी कानूनों को जबरन लागू करने पर आमादा है जिसके खिलाफ देश के किसान पिछले ढाई माह से दिल्ली में भीषण ठंड में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सुध नहीं ली जा रहा है। उनका आरोप था कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों में किसानों को खेतिहर मजदूर बनाने की साजिश है। इन कानूनों के लागू होने से केवल पूंजीपतियों को ही लाभ होगा तथा वे मनमाने दाम पर किसानों को फसल बेचने को मजबूर करेंगे। लगभग चार घंटे बाद भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपना प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. विनय कुमार, जिलाध्यक्ष चौ. चरण सिंह, चौ. अशोक कुमार, चौ. मेवाराम, अरूण राणा, जगपाल सिंह, भूपेंद्र त्यागी, मुकेश तोमर, रघुवीर सिंह आर्य, राजवीर काम्बोज, अजय काम्बोज, नरेश स्वामी, बृजपाल सिंह समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।