भाकियू तोमर ने लिया 31 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय

नागल। भारतीय किसान यूनियन तोमर की बैठक में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर आगामी 31 अगस्त से गांगनोली स्थित बजाज शुगर मिल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया गया।

कस्बा नागल के रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में संगठन से जुड़े किसानों ने बजाज शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने पर रोष व्यक्त किया और सर्वसम्मति से आगामी 31 अगस्त से बजाज शुगर मिल गांगनोली के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया।

भाकियू तोमर के पश्चिम प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि बजाज शुगर मिल द्वारा विगत पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने से क्षेत्र का किसान आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। जबकि किसानों को बैंकों तथा गन्ना समितियों द्वारा वसूली के नोटिस भेजे जा रहे हैं। किसान नेता पप्पल चौधरी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि अन्नदाता किसानों को अपनी फसल के बकाया भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकारें एक ओर तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर चीनी मिलों से बकाया गन्ना मूल्य न दिलाकर किसनों का आर्थिक शोषण करने पर आमादा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में यश त्यागी, गोपाल सैनी, प्रदीप त्यागी, संजय चौधरी, हसीब रजा, विजय त्यागी, आशु चौधरी, कमल सिंह, पप्पू, चंद्रपाल, रणधीर सिंह, लहरी सिंह आदि किसान मौजूद रहे।