भाकियू ने 13 सुत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा

- ईवे पर धरना प्रर्दशन करते किसान
देवबंद [24CN]: भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को भेजा इससे पहले हाईवे पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया ’
ज्ञापन में एमएसपी कानून को अमल में लाने की पहल किए जाने फसलों के लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू किए जाने, देश में इस समय 7 राज्य बाढ़ की चपेट में तथा आधा दर्जन राज्य सूखे की चपेट में है जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा गांव स्तर पर किसानों को फसलों को मुआवजा दिये जाने, अग्निवीर योजना से 4 वर्ष बाद बेरोजगार युवाओं का अर्धसैनिक बलों में चयनित करने तथा जिनका चयन ना हो उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने, देश में अलग से किसान आयोग का गठन किए जाने ,सभी राज्यों में किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने, कीटनाशक खाद उद्योगों में दी जा रही सब्सिडी सीधे किसानों को दिए जाने, राजस्थान की ईस्टर्न कैनाल योजना को केंद्रीय योजना के अंतर्गत लाए जाने, पहाड़ी राज्यों में पहाड़ी कृषि नीति के तहत, स्थानीय बाजारों को मजबूत करने आदि मांगे की गई ’
ज्ञापन भेजने वालों में यह किसान रहे शामिल
ज्ञापन भेजने वालों में विनय कुमार, पहल सिंह, शिव कुमार, प्रधान, अंकित कुमार ,केहर सिंह सत्तार गॉड, सरताज, रणजीत सिंह , नरेंद्र कुमार ,नवाब त्यागी, विनय कुमार, हरवीर सिंह, प्रदीप कुमार, संजय, विनोद कुमार, ईश्वर आर्य, ललित कुमार ,विजेंद्र सिंह ,संजय सिंह, ईश्वर पाल सिंह ,सुभाष आदि किसान शामिल रहे।