भाकियू पथिक के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपते भाकियू पथिक के पदाधिकारी।
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन पथिक की मासिक बैठक में भाजपा आईटी सैल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के खिलाफ 5 मार्च 1966 को मिजोरम में बमबारी के आरोप लगाने की निंदा की गई।
बैठक के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि भाजपा आईटी सैल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि 5 मार्च 1966 को मिजोरम में राजेश पायलट ने बमबारी की थी। जबकि राजेश पायलट को 29 अक्टूबर 1966 को वायुसेना में कमीशन मिला था। बमबारी की बात काल्पनिक है। उन्होंने कहा कि यदि अमित मालवीय ने माफी नहीं मांगी तो भाकियू पथिक गांव-गांव जाकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि राजेश पायलट किसान बिरादरी के बड़े नेता थे तथा उनका 36 बिरादरी सम्मान करती थी। उन्होंने कहा कि हमारा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सम्बंध नहीं है लेकिन किसान नेता राजेश पायलट के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी करेगा तो भाकियू पथिक इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
बैठक के बाद भाकियू पथिक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा जिसमें आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाने, हाईकोर्ट के निर्देशानुसार गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन के बाद ब्याज सहित कराने, गन्ने की लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रूपए प्रति कुंतल करने, प्राकृतिक आपदा व वर्षा के कारण किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर 10 हजार रूपए प्रति बीघा मुआवजा देने, किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ करने, बेहट तहसील के भागूवाला में पानी की टंकी को शीघ्र चालू कराने तथा किसान नेता राजेश पायलट के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने के आरोप में भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता जोनी मुखिया व संचालन जयसिंह प्रधान ने किया। इस दौरान स्वामी राणा, महिला विंग की जिलाध्यक्ष नीलम देवी, मदन चौधरी, संजीव राणा, राजा सैनी, गुलशन प्रधान, सतेंद्र, नासिर, देशराज राणा, मदनपाल, शेरसिंह गुर्जर, हरीश कुमार आदि किसान शामिल रहे।