‘भाईजान, मैं जयशंकर से बात करूं क्या’, पाक के डिप्टी पीएम ने किया बड़ा खुलासा; बोले- भारत ने हमें हक्का-बक्का कर दिया था

‘भाईजान, मैं जयशंकर से बात करूं क्या’, पाक के डिप्टी पीएम ने किया बड़ा खुलासा; बोले- भारत ने हमें हक्का-बक्का कर दिया था
नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की एक नई कहानी तब सामने आई, जब पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने खुलासा किया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाबी हमलों ने पाकिस्तान को हक्का-बक्का कर दिया था।

भारत ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की दो अहम हवाई ठिकानों पर हमला बोला, जिसके बाद पाकिस्तान को सीजफायर के लिए भारत से गुहार लगानी पड़ी। इस हमले ने न सिर्फ पाकिस्तान को चौंकाया, बल्कि उसे सऊदी अरब को कहना पड़ा कि वो भारतीय विदेश मंत्री से हमले रोकने की गुजारिश करे।

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान जियो टीवी न्यूज में बताया कि भारत ने पिछले महीने रावलपिंडी और पंजाब प्रांत में स्थित पाकिस्तान की दो अहम हवाई ठिकानों (रावलपिंडी का नूर खान एयर बेस और रफीकी एयरबेस भी कहते हैं) पर हमला किया।

डार ने कहा, “बदकिस्मती से भारत ने एक बार फिर रात 2:30 बजे मिसाइल हमले किए। उन्होंने नूर खान एयर बेस और रफीकी एयर बेस पर निशाना साधा। 45 मिनट के अंदर ही सऊदी प्रिंस फैसल ने मुझे फोन किया।”

उन्होंने बताया कि उन्हें मेरी और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की खबर मिली है। उन्होंने पूछा कि क्या वह (सऊदी प्रिंस) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात करने सकते हैं और यह मैसेज दे सकते हैं कि पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हैं, अगर भारत हमले रोक दे। मैंने कहा, हां भाईजान, आप ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने मुझे दोबारा फोन किया और बताया कि उन्होंने जयशंकर को यह बात पहुंचा दी।

इशाक डार, विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए भारत को किया था रिक्वेस्ट

7 और 8 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया। इसके बाद दोनों तरफ से हमले और जवाबी हमले हुए।