भगीरथ सैनी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई भगीरथ जयंती

भगीरथ सैनी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई भगीरथ जयंती
  • सहारनपुर के सरसावा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान करते कार्यक्रम आयोजक।

सरसावा। नगर के नकुड़ रोड स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर में 18वां महाराजा भगीरथ जयंती पर भागीरथ सैनी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने युवाओं का शिक्षा और समाज सेवा का आह्वान किया। कार्यक्रम में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। बुधवार को यहां श्री बनखंडी महादेव मंदिर में भागीरथ सैनी समाज (रजि.) सरसावा द्वारा समस्त तपस्वियों के शिरोमणि, महान सूर्यवंशी महाराजा भगीरथ जी की जयंती का आयोजन ऐतिहासिक रूप से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और वशिष्ठ अतिथियों द्वारा मां गंगा व महाराजा भगीरथ जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी ने कहा कि महाराजा भगीरथ जी के योगदान को याद करते भेदभाव के सबके कल्याण के लिए मां गंगा को पृथ्वी पर अवतरित कराया। आज भी मां गंगा सभी जीवों के उद्धार का कार्य कर रही हैं उन्होंने कहा कि युवाओं से समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील  कर कहा कि महापुरुषों का जीवन हमें त्याग सेवा और समर्पण की सीख देता है, जिसे अपनाकर ही समाज आगे बढ़ सकता है।

सभा के अध्यक्ष प्रकाश टेलर, मानसिंह सैनी अध्यक्ष विशाल सैनी समिति, श्री पदम सिंह सैनी, जितेंद्र सैनी, सतीश प्रधान, संदीप सैनी उर्फ नीलू सभासद, देवेंद्र सैनी संस्थापक सैनी विशाल समिति, कृष्ण पाल सैनी, प्रतिनिधित्व सैनी, धर्मेंद्र सैनी, कंवरपाल सैनी आदि ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान भागीरथ सैनी समाज समिति रजि0 सरसावा के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *