19 मई को मनाई जाएगी भगीरथ जयंती

19 मई को मनाई जाएगी भगीरथ जयंती
  • सहारनपुर में भगीरथ जयंती कार्यक्रम की जानकारी देते आयोजक।

सहारनपुर [24CN]। विशाल सैनी समिति के तत्वावधान में आगामी 19 मई को महाराज भगीरथ जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी मुख्य अतिथि होंगे।

विशाल सैनी समिति के प्रदेशाध्यक्ष पदम सिंह सैनी ने स्थानीय कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि समिति के तत्वावधान में 19 मई को जनमंच सभागार में महाराजा भगीरथ जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी व विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सैनी समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि विशाल सैनी समिति द्वारा महाराजा भगीरथ के सिद्धांतों व आदर्शों का जन-जन तक प्रचार-प्रसार करने का काम किया जा रहा है ताकि आम जनता को महाराज भगीरथ द्वारा मानवता के हित में किए ग कार्यों से अवगत कराया जा सके। वार्ता के दौरान मानसिंह सैनी, देवेंद्र सैनी, धूमसिंह सैनी, गौतम सैनी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार