देश हित और समाज हित को सर्वोपरि मानते हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू अमर हो गए – श्रीमती सुमिता

देश हित और समाज हित को सर्वोपरि मानते हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू अमर हो गए – श्रीमती सुमिता
  • जे0वी0जैन इण्टर कालेज में जागरूकता कैम्प का आयोजन

सहारनपुर [24CN] । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी वरिष्ठ श्रीमती सुमिता ने कहा कि शहीदी दिवस के आयोजन का मकसद देश की आजादी की लडाई में शहादत देने वाले शहीद भगतसिहॅ, राजगुरू व सुखदेव आदि के जीवन व उदेश्यों से प्रेरणा लेना है। इन तीनो ने युवावस्था में ही स्वार्थो से ऊपर उठकर देशहित व समाज हित को तवज्जों दी और अमर हो गए। आज हम सबका यह दायित्व है इस आजादी को बनाए रखे एवं हमेशा याद रखें कि भारतीय संविधान ने स्वतन्त्रता का अधिकार कुछ मर्यादाओं के साथ हमको दिया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री सर्वेश कुमार के निर्देशन में सचिव/न्यायिक अधिकारी वरिष्ठ श्रीमती सुमिता ने आज चोरी चैरा महोत्सव पर भगत सिहॅ के जीवन व संधर्षो पर आयोजित जागरूकता कैम्प में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम अधिकार का प्रयोग तभी कर सकते है जब हमारे दायित्वों व अधिकारो में सामजस्य हो। एक संतुलन हो। युवावर्ग को जरूरत है कि वे शहीदो के जीवन संधर्ष मे डटे रहने का जज्वा ग्रहण करे ताकि असफलता की स्थिति में भी नशे के भंवर में न फंसे और निराश होकर आत्महत्या न करें। सचिव महोदय ने महिला अपराधो से सम्बन्धित पोक्सो एक्ट,दहेज प्रतिषेध अधिनियम,घरेलू हिसाॅ अधिनियम ,बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम ,कार्यस्थल पर यौन शोषण से सरक्षण अधिनियम ,शिक्षा का अधिकार,बच्चो से शिक्षा वृत्ति एक अपराध है आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

वक्ताओं ने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण रखने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर शहीदांे के जीवन पर आवश्यक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे है, वो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों  के बलिदान के बदले है।
इस अवसर पर सर्वप्रथम लोहा बाजार सहारनपुर में भगत सिहॅ के शहीदी स्थल पर एक पुष्पांजली सभा का आयोजन किया गया। शहीदी स्थल पर भगत सिहॅ जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इसके उपरांत स्थानीय जे0वी0जैन इन्टर कालेज सहारनपुर में इस असवर पर एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें भगत सिहॅ,सुखदेव व राजगुरू की जीवन शैली एवं उनके द्वारा देश के लिये किये गये कार्यो पर कालेज के छात्र अकिंत एवं निधि ने प्रकाश डाला।