सेंट मैरी एकेडमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

- सहारनपुर में सैंट मैरीज एकेडमी छात्र-छात्राओं को जागरूक करते अतिथिगण एवं मौजूद बच्चे।
सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सैंट मैरीज एकेडमी में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्परिणामों एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जागरूकता अभियान के कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्र चैहान, बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज, महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर, सैंट मैरीज एकेडमी की प्रधानाचार्य सिस्टर जेरीन, जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात संरक्षण अधिकारी श्रीमति नेहा शर्मा, रोबिन सैनी, महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जागरूकता अभियान के कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र चैहान ने कहा कि बच्चें अपने माता-पिता व अभिभावकों का सम्मान करें, क्योंकि अभिभावकों को अपने बच्चों से बड़ी आशा होती है तथा वह बच्चों के अंदर अपना भविष्य देखते है, इसलिए बच्चें अपने अभिभावकों से कोई अनुचित मांग न करें तथा अपनी शिक्षा पर ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार होने पर छात्राएं बिना किसी डर के अपने माता-पिता, अध्यापक या फिर किसी भी विश्वसनीय व्यक्ति को अवगत कराने का काम करें। बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स खुद ही कहता है। कि वह आर्टिफिशियल है तथा वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है। उन्होंने बताया कि हमें तय करना है कि हमे आर्टिफिशियल लाईफ स्टैण्ड करनी है या रियल लाईफ।
उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स हमारे डेटा का ही प्रयोग करते है। हमारा डेटा किसी के पास भी जाता है, तो वह उसे वह अपने तरीके से भी यूज कर सकता है। इसलिए हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के प्रयोग से बचना चाहिए। महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर ने हैल्पलाइन नंबर 112,1090, 1076, 1098, की जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय सावधानी बरतें।
महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा ने कहा कि छात्राएं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार पर हैल्प लाइन या नजदीकी थाने पर सूचना अवश्य दें ताकि अवांछित तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुज शर्मा ने किया।