Bengaluru Violence Live Updates: 60 पुलिसकर्मी घायल, फायरिंग में दो लोगों की मौत, बेंगलुरू में धारा 144 लागू

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। मंगलवार देर रात कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़ की गई है। विधायक के भतीजे के एक कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ये बवाल बढ़ा। उपद्रवियों ने बेंगलुरू के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया है। बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। हंगामे को कंट्रोल करने के लिए की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है। एक शख्स घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है। पढ़ें अब तक के अपडेट्स…

विडियों समाचार