Bengal Chunav 2021 Voting LIVE: दूसरे चरण का मतदान, वोट डालने के बाद बोले सुवेंदु- पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर
नई दिल्ली । बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर का मतदान जारी है। इस दौरान सूबे के चार जिलों की कुल 30 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए चुनाव हो रहे हैं। मतदान के समय भी बढाया गया है। बता दें कि बंगाल ही नहीं पूरे देश निगाहें नंदीग्राम सीट पर हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व सुवेंदु अधिकारी के आमने-सामने होने से यह सीट बंगाल चुनाव का हॉट सीट बन गया है। सुवेंदु पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। धार 144 लागी है। हेलीकाप्टर का भी पहरा है। यहां के सारे मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित कर दिए गए हैं। वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था है। नंदीग्राम के सभी प्रवेश व निकासी केंद्रों पर कड़ा पहरा है। वे लोग,जो नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं, उनके प्रवेश पर भी रोक है। यहां कुल 2.75 लाख मतदाता हैं।
LIVE Updates
– भारतीय जनता पार्टी के नंदीग्राम से उम्मीदवार सुवेन्दु अधिकारी ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में अपना वोट डालने की अपील करता हूं, क्योंकि पूरा देश की नजर नंदीग्राम पर है। लोग यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि विकास के जीत मिलती है या तुष्टिकरण की राजनीति को। भाजपा और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। बेरोजगारी के कारण ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए।
– पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता पार्टी के नंदीग्राम से उम्मीदवार सुवेन्दु अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर वेट डालने निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि मतदान चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है। लोग विकास की उम्मीद कर रहे हैं।
– पश्चिम बंगाल: पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
– पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र नंबर 110 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
– पश्चिम बंगाल: बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
– पश्चिम बंगाल: दक्षिण-24 परगना में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं।
केंद्रीय बलों की लगभग 800 कंपनियां तैनात
चार जिलों के 30 सीटों पर केंद्रीय बलों की लगभग 800 कंपनियां तैनात हैं। छह सीट संवेदनशील घोषित हैं। कुल 10,620 मतदान केंद्र हैं और करीब 76 लाख मतदाता हैं। 171 प्रत्याशियों में से 43 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। कुल 171 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 19 महिलाएं व 152 पुरुष उम्मीदवार हैं। इनमें से कुल 26 करोड़पति प्रत्याशी हैं। कुल प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 96.33 लाख रुपये हैं। 19 करोड़ 21 लाख रुपये के साथ देबरा सीट से भाजपा की भारती घोष सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं 500 रुपये के मालिक बांकुड़ा सीट से बसपा के साधन चट्टराज सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशी हैं। 63 प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता पांचवीं से बारहवीं तक, जबकि 101 प्रत्याशियों की स्नातक व उससे अधिक है।
किस जिले की कितनी सीटों पर वोटिंग
- पूर्व मेदिनीपुर – नौ सीट। तमलुक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (सुरक्षित), नंदीग्राम व चंडीपुर।
- पश्चिम मेदिनीपुर – नौ सीट- खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, देबरा, दासपुर, घाटाल (सुरक्षित), चंद्रकोना (सुरक्षित) व केशपुर (सुरक्षित)
- बांकुड़ा- आठ सीट। बांकुड़ा, बारजोरा, ओंदा, बिष्णुपुर, कतुलपुर (सुरक्षित), इंडस, सोनामुखी (सुरक्षित) व तालडांगरा।
- दक्षिण 24 परगना- चार सीट। गोसाबा (सुरक्षित), पाथरप्रतिमा, काकद्वीप व सागर।
हॉट सीट
नंदीग्राम- ममता बनर्जी बनाम सुवेंदु अधिकारी। डेबरा- भाजपा प्रत्याशी और पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष का टक्कर टीएमसी के प्रत्याशी और चंदननगर के पूर्व पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर से है। खड़गपुर सदर- अभिनेता हिरणमय चटर्जी को भाजपा ने टिकट दिया है। बांकुड़ा से टीएमसी ने सायंतिका बनर्जी को टिकट दिया है। इसके अलावा मोयना से टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।