शिवरात्रि से पूर्व मंदिरों में गंगाजल उपलब्ध कराने का काम किया शुरू

- सहारनपुर में श्रावण मास में पवित्र गंगाजल वितरित करते अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने के चलते आज महानगर में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को गंगाजल का वितरण किया गया ताकि श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना महामारी का हवाला देते हुए इस बार भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी जिस कारण अखिल भारत हिंदू महासभा व हिंदू योद्धा परिवार ने जनपद के सभी मंदिरों में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में आज अखिल भारत हिंदू महासभा व हिंदू योद्धा परिवार ने सहारनपुर के मंदिरों में हरिद्वार से लाया हुआ गंगाजल उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया है।
महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश सिंह काम्बोज ने बताया कि उनकी टीम ने छोटे मंदिरों में दो लीटर व बड़े मंदिरों में पांच लीटर गंगाज देने की व्यवस्था बनाई है। इसके चलते उनकी टीम सभी मंदिरों में गंगाजल उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि महासभा चाहती है कि प्रत्येक मंदिर में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर पहला जलाभिषेक मंदिर के पुजारियों द्वारा हमारे द्वारा लाए गए पवित्र गंगाजल से हो।