मतगणना से पहले तेजस्वी की उम्मीदवारों संग बैठक, बोले- किसी गड़बड़ी से निपटने को तैयार

मतगणना से पहले तेजस्वी की उम्मीदवारों संग बैठक, बोले- किसी गड़बड़ी से निपटने को तैयार

तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव की मतगणना से पहले राजद उम्मीदवारों संग बैठक कर संभावित चुनावी गड़बड़ी और एनडीए द्वारा परिणामों में हेरफेर के प्रयासों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी और बिहार की जनता किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है, ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके।