गर्मी झेलने को रहें तैयार: दिल्ली में अगले कुछ दिन लू चलने के आसार, 38 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
![गर्मी झेलने को रहें तैयार: दिल्ली में अगले कुछ दिन लू चलने के आसार, 38 डिग्री पहुंच सकता है तापमान](https://24city.news/wp-content/uploads/2024/04/22_04_2024-delhi_summer_6_23701753.webp)
नई दिल्ली। दिल्ली के मौसम में राहत का दौर खत्म हो गया है और अब तापमान में वृद्धि ही होगी। तेज धूप परेशान कर सकती है तो अगले पांच दिन तक लू वाली स्थिति भी बनी रहने के आसार हैं। इस बीच सोमवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
रविवार को दिन भर धूप खिली रही। बीच बीच में बादलों की आवा-जाही के साथ हवा भी चलती रही। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.8 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 59 से 30 प्रतिशत तक रहा। स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवा चलेगी। कहीं कहीं बूंदाबांदी भी होने के आसार हैँ। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
वहीं, मंगलवार से आसमान साफ हो जाएगा। तब अगले पांच दिन तक दिल्ली के तापमान में लगातार वृद्धि होगी और यह 40 डिग्री पार भी जा सकता है।
हवा की गुणवत्ता
उधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 138 दर्ज किया गया। इस श्रेणी की हवा को ”मध्यम” श्रेणी में रखा जाता है। हाल फिलहाल इसमें अधिक बदलाव के आसार भी नहीं हैं।