केंद्र हो या प्रदेश की सरकार भाजपा ने हमेशा किसानों को माना अन्नदाता: ब्रिजेश सिंह

त्रिवेणी शुगर यूनिट देवबंद का विधिवत पूजा अर्चना के साथ नए सत्र की गन्ना पेराई के लिए शुभारंभ

लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया गया उदघाटन

देवबंद: त्रिवेणी शुगर यूनिट देवबंद का मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ नए सत्र की गन्ना पेराई के लिए शुभारंभ लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग व किसान मौजूद रहे।

नए पेराई सत्र को आरंभ करते हुए राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि मिल प्रबंधन द्वारा समय से मिल चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र हो या प्रदेश की सरकार भाजपा ने हमेशा किसानों को अन्नदाता माना है।  किसानों की तरक्की के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी स्तर पर इस मिल में नए पेराई सत्र में कुछ रूकावट हो सकती है लेकिन सरकारी स्तर पर किसी भी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों को शुगर मिल के शुरू हो जाने पर बधाई दी।

शुगर मिल के महाप्रबंधक पुष्कर मिश्र ने कहा कि इस वर्ष उन्होंने दूसरी यूनिट को भी शुरू किया है जो बहुत दिन से बंद पड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि मिल के समय से चल जाने से क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचेगा। गन्ना समय से बिकेगा तो पैसा आएगा और पैसा आएगा तो किसान के साथ सभी का फायदा होगा मिल प्रबंध तंत्र को भी लाभ मिलेगा। पुष्कर मिश्रा ने कहा कि किसान मिल में साफ सुथरा गन्ना सप्लाई करें जिससे मिल के संचालन में किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो।

उन्होंने कहा कि किसानों को पहले भी उन्होंने समय से भुगतान किया है और इस बार भी गन्ना भुगतान समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में भी उन्होंने 10 दिन में किसानों का भुगतान किया था इस सत्र में भी 10 दिनों में किसानों को गन्ना भुगतान किया जाएगा क्योंकि यदि किसान खुशहाल होगा क्षेत्र खुशहाल होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी शुगर मिल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।


विडियों समाचार