राष्ट्र हितों को समर्पित हो कलम: मंत्री बृजेश सिंह

राष्ट्र हितों को समर्पित हो कलम: मंत्री बृजेश सिंह
सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ करते राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह
  • पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी: डॉ. चंद्रमोहन
  • पत्रकार समाज व देश के विकास के असली नायक: विधायक मुकेश चौधरी
  • बदलाव के लिए पत्रकारों की सजगता जरूरी: मेयर संजीव वालिया
  • समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकारों सहित अन्य विभूतियों को किया गया सम्मानित

सहारनपुर [24CN]। लोकतंत्र को मजबूत और जवाबदेही बनाने में सजग और ज्ञान के धनी पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समाज के अनछुए पहलू को सामने लाने में पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही भूमिका आवाज को आंदोलन बना देती है। भाजपा के प्रदेश महासचिव डा. चंद्रमोहन ने उक्त उद्गार यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जनपद इकाई द्वारा पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा पत्रकार और पत्रकारिता समाज का आईना होते है। पत्रकारों को चाहिए कि वह जमीन से जुड़े हुए मुद्दों और सामाजिक सरोकार को सामने लेकर आएं, ताकि लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधि उसका संज्ञान लेकर उसकी खामियों को दूर कर सकें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की सबसे बड़ी चुनौती स्वयं पत्रकारिता है। ऐसे क्षण में जब मीडिया का डिजिटलाइजेशन हो गया है।

पत्रकारिता के मूल्य को बनाकर रख रखते हुए सामाजिक पहलुओं को सामने लाना किसी चुनौती से कम नहीं है। प्रिंट मीडिया के बाद इलेक्ट्रॉनिक और अब सोशल मीडिया ने पत्रकारिता के स्वरूप को बदला है। वहीं इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि गर्व होता है, जब पत्रकार हमसे सामाजिक मूल्यों पर सवाल करते हैं। सामाजिक बदलाव में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि पत्रकार वास्तव में विकास का न केवल प्रहरी होता है, बल्कि सफल भागीदार भी होता है। पत्रकार वह कड़ी है, जो शासन, प्रशासन और जनता के बीच संवाद को स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए वह और उनकी सरकार समर्पित है।

महापौर का सम्मान करते आयोजक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि पत्रकार की कलम समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए होनी चाहिए। कलम जब भी उठे, तो पक्ष-विपक्ष के सवाल को त्याग कर केवल सच को सामने लेकर आए। मेयर संजीव वालिया ने पत्रकारों से आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार सामाजिक बदलाव और जमीन से जुड़े हुए मुद्दे सामने लेकर आएं, ताकि हम लोग और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर जिला कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन हमेशा पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता रहा है।

संगठन के पत्रकार वास्तव में पत्रकारिता के मूल्यों को संजोए हुए हैं। इस अवसर पर व्यापारी नेता शीतल टंडन, वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार राजू, मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल, भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, यूएनआई के पत्रकार गुलशन अरोड़ा, विपिन चौधरी, व्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष जयवीर राणा, सुदर्शन कपतियाल आदि ने भी गोष्ठी में अपने विचार रखे।

इससे पूर्व संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल, जिला उपाध्यक्ष नरेश गोयल, जिला सचिव अशोक कश्यप ने अतिथियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और कार्यक्रम समाप्ति से पहले अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न कस्बों से पहुंचे राजेश छोकर, अमरीश कुमार, प्रदीप सोनी, राकेश गुप्ता, नदीम निजामी, पीयूष गुप्ता, संजीव विश्वकर्मा, जोगेंद्र कल्याण, धीरज चौधरी, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र कंबोज, खेमचंद सैनी, शशिकांत त्यागी, हेमंत गिरी, अशोक गुप्ता, संजय जैन, राकेश ठाकुर, सुशील कुमार आदि पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पाण्डेय और नरेश गोयल ने संयुक्त रूप से किया।