हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए आज हिमाचल प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र, मंडी जिले की दारंग विधानसभा क्षेत्र और सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या कश्मीर से धारा 370 हट पाती? अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या अयोध्या में राम मंदिर बन पाता? इन्होंने 55 वर्षों तक शासन किया, लेकिन इन्होंने इस कार्य की ओर सोचा तक नहीं. आज बीजेपी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही कश्मीर से धारा 370 हट पाई और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो पाया.
संकट आते ही देश छोड़कर चले जाते हैं ‘भाई-बहन’
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस न देश का सम्मान बढ़ा सकती है, न ही देश की सुरक्षा बढ़ा सकती है, न विकास के कार्यों को आगे बढ़ा सकती है, न गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकती है और न ही सुख-दुख में आपकी सहभागी बन सकती है. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का ‘हाथ’ माफियाओं के साथ सदैव रहा है. इसलिए आप लोग इनसे सतर्क रहें. जब भी देश में संकट आता है तो दोनों ‘भाई-बहन’ देश छोड़कर चले जाते हैं.
आपने PM मोदी के नेतृत्व का भरोसा किया, उसका परिणाम सामने
सीएम योगी ने कहा कि जब कांग्रेस न आपको सुरक्षा दे सकती है, न सम्मान दे सकती है और न विकास करा सकती है तो कांग्रेस को चुनना ही क्यों है? सीएम योगी ने कहा कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया और 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया गया. आज देश में जो बदलाव दिख रहा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की वजह से है. कभी उपेक्षित रहा भारत आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा है. ये सब पीएम मोदी के कामों की वजह से है.