शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों को बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने दिया चार लाख का पैकेज

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों को बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने दिया चार लाख का पैकेज

गंगोह : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 17-02-2024 दिन शनिवार को विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे युकीनोवा बैटरी, गाजियाबाद की कंपनी ने प्रोडक्शन एवं इंस्टालेशन इंजीनियर के पदों के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह का दौरा किया। इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के बी.टेक., एवं डिप्लोमा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्लेसमेंट ड्राइव प्रोडक्शन एवं इंस्टालेशन इंजीनियर जैसे पदों के लिए की गयी थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए किया। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया।

तत्पश्चात कंपनी के एच.आर मैनेजर नेहा मौर्य एवं टेक्निकल मैनेजर हारून अली ने चयन प्रक्रिया को इंटरव्यू के माध्यम से पूरा किया। कंपनी ने फाइनल राउंड मे पांच छात्रों का चयन चार लाख के वेतन पर किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने छात्रों को बधाई प्रेषित की तथा कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्ट प्रो. देवेंद्र नारायण ने भी चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. जसवीर राणा, रवि भटनागर, महेंद्र कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार